SBI Amrit Vrishti FD Scheme : वर्ष 2025 के इस FD स्कीम पर पाएं सबसे अधिक ब्याज!

SBI Amrit Vrishti FD Scheme : नमस्कार दोस्तों अभी के इस वर्तमान समय में एक ऐसा फिक्स डिपॉजिट स्कीम आ चुका है जो आप लोगों को सबसे अधिक ब्याज दर देने का भूमिका निभा रहा है.

जी हां हम आज के इस आर्टिकल के माध्यम से SBI Amrit Vrishti FD Scheme की बात कर रहे हैं जिसकी पूरी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक उल्लेखित यहां पर की जाएगी ताकि आप भी अधिक ब्याज का लाभ उठा सके.

SBI Amrit Vrishti FD Scheme क्या है? और इसका लाभ

आप सभी को बताना चाहूंगा कि SBI Amrit Vrishti FD Scheme लिमिटेड पीरियड स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है. इसमें पूरे 444 दिन के लिए पैसा लॉक होता है. एसबीआई के इस स्कीम में निवेश करने के पश्चात रेगुलर एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट अधिक ब्याज दर आपको मिलेगा.

डोमेस्टिक के साथ ही साथ NRI दोनों तरह का निवेशकों हेतु यह खुला हुआ है बस निवेश राशि 3 करोड़ से कम हो यह शर्ते रखा गया है.

इसके प्रमुख लाभ

  • सामान्य पब्लिक हेतु 7.2 05% ब्याज दर मिलेंगे, जो एसबीआई का रेगुलर से अधिक है.
  • सीनियर सिटीजंस जिनका उम्र 60 वर्ष से अधिक है उनको 7.55% ब्याज एवं अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे.
  • सुपर सीनियर सिटीजंस यानी कि जिनके उम्र 18 वर्ष अधिक हो चुका है उनको और भी अधिक रिटर्न एवं 7.6% ब्याज मिलेंगे..
  • कम से कम निवेश ₹1000 है जो छोटे निवेशको के लिए भी आसान बना रहा है.
  • FD के बदले लोन भी आप प्राप्त कर सकेंगे.
  • ब्याज पर टैक्स काटा जा रहा है लेकिन 15G/15H फॉर्म सौंप कर आप इसमें छूट ले पाएंगे.

स्कीम पर मिलने वाला ब्याज दऱ

नीचे ग्राहक वर्ग का नाम एवं ब्याज दर प्रतिशत में दे रहे हैं जो टेबल के माध्यम से कुछ इस प्रकार है:- इसमें प्रथम साइड वाला ग्राहक वर्ग का नाम एवं द्वितीय साइड वाला ब्याज दर परसेंट में है.

सामान्य पब्लिक हेतु हर साल 7.05%
सीनियर सिटीजंस हेतुहर साल 7.55%
सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए हर साल 7.65%
एसबीआई स्टाफ को हर साल 0.50%
एसबीआई स्टाफ पेंशनर्स को हर साल 0.50%

एसबीआई अमृतवृष्टि एफडी स्कीम के पात्रता मानदंड

  • नागरिकता भारतीय चाहिए तथा NRI ( 3 करोड़ रूपया से कम ही निवेश )
  • कम से कम उम्र 18 वर्ष
  • सीनियर सिटीजंस हेतु 60 वर्ष या उससे अधिक
  • सुपर सीनियर सिटीजंस हेतु 80 वर्ष या उससे ज्यादा
  • स्टाफ तथा पेंशनर्स को अतिरिक्त ब्याज.

एसबीआई अमृतवृष्टि एफडी स्कीम में निवेश प्रक्रिया

निवेश प्रक्रिया यानी कि आवेदन प्रक्रिया किस प्रकार का है वह नीचे कुछ इस प्रकार है :-

  • एसबीआई ब्रांच में प्रवेश करके आवेदन करने के पश्चात निवेश कर सकेंगे.
  • भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा अप्लाई करके निवेश कर सकेंगे.
  • योनो या योनो लाइट.मोबाइल एप्लीकेशन से फॉर्म भर पाएंगे, केवाईसी डॉक्यूमेंट देकर
  • और फिक्स्ड डिपाजिट बुक कर पाएंगे

Leave a Comment