LIC FD Scheme : नमस्कार दोस्तों यदि आप सभी के घर में कोई भी सीनियर सिटीजन है तो आज का खबर बेहद जरूरी की खबर है, आप सभी सीनियर के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा LIC FD Scheme को शुरू किया गया है, जो कि यह फिक्स डिपॉजिट स्कीम 60 वर्ष या 60 वर्षसे अधिक उम्र के नागरिक के लिए ही शुरू हुई है.
इस LIC FD Scheme का मुख्य मक़सद यह है कि बुजुर्ग को एक ऐसा निवेश विकल्प दिया जाए जो सुरक्षित होने के साथ ही साथ भरोसेमंद हो, जिनके कारण सीनियर अर्थात बुजुर्ग को अच्छा ब्याज मिल सके. बैंकों की फिक्स डिपाजिट की ब्याज दर के तुलना में इस समय ब्याज दर अधिक दिया ज रहा है जिसकी पूरी चर्चा नीचे कर रहे हैं.
ख़ास LIC FD स्कीम में क्या है?
सबसे पहले इसकी खासियत आप लोगों को बता रहे हैं जो निम्न है:-
- आम निवेशकों के मुकाबले सीनियर सिटीजन को इसमें ब्याज दर अच्छा दिया जाता है अर्थात रिटर्न अच्छा प्राप्त होगा.
- 1 साल के लिए पैसा या 10 साल के लिए पैसा आप अपनी मर्जी के अनुसार लगा सकेंगे.
- LIC फिक्स्ड डिपॉजिट को ओपन बिना कहीं गए घर बैठ कर सकेंगे.
- एलआईसी की इस फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने से लिमिटेड बीमा सुरक्षा मिलेगा, जो इसको अत्यधिक खास बनाता है.
रिटर्न की आंकड़ा समझे
LIC FD Scheme में निवेश किया गया राशि अलग-अलग समय अवधि के अनुसार विभिन्न ब्याज दरें दी जाती है जो निम्न है :- (नोट :- यह समय पर बदल भी सकता है)
अवधि की विवरण ( साल में ) | समान्य नागरिक के लिए ब्याज दर | सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर |
---|---|---|
1 | 6.5 प्रतिशत | 7.0 प्रतिशत |
2 | 6.75 प्रतिशत | 7.25 प्रतिशत |
3 | 7.0 प्रतिशत | 7.5 प्रतिशत |
5 | 7.25 प्रतिशत | 7.75 प्रतिशत |
10 | 7.5% प्रतिशत | 8.0 प्रतिशत |
LIC फिक्स्ड डिपॉजिट के फायदे
- भारत सरकार की भरोसेमंद सुरक्षित LIC है जिसके कारण आपका पैसा सुरक्षित इसमें इकट्ठा रहेगा.
- आप हर महीने कुछ इनकम चाहते हैं तो यह ऑप्शन को स्कीम में उपलब्ध करवा दिया गया है.
- निवेश पर आयकर धारा 80c के अंतर्गत टैक्स छूट आपको प्राप्त होगा.
- आंशिक निकासी की सुविधा इसमें शामिल है.
LIC FD में निवेश किस प्रकार करें
- LIC के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाए.
- एफडी स्कीम के क्षेत्र में आ जाए.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में महत्वपूर्ण विवरण भर दें.
- जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर दें.
- निवेश करने वाला रकम जमा करें.
- लगभग 1 से 2 दिन में कंफर्मेशन प्राप्त करें.