EPS-95 Pension Hike : नमस्कार दोस्तों देश के सभी पेंशनर्स के लिए सरकार के द्वारा बहुत सारा खुशखबरी दिया जा रहा है। यदि आप भी देश के पेंशनर है तो आपके लिए एक नई खुशखबरी आ चुका है। हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा जानकारी बताना चाहूंगा कि पेंशनर्स को अब DA के साथ ही साथ प्रत्येक महीने में ₹7500/- रुपया सरकार के द्वारा प्रदान किए जाएंगे,
तो चलिए विस्तार से इस लेख के माध्यम से EPS-95 Pension Hike की संपूर्ण विवरण जानते है।
EPS-95 का क्या है न्यू अपडेट?
EPS-95 को लेकर सरकार के द्वारा जारी किया गया नहीं अपडेट के बारे में यहां पर चर्चा करेंगे। आप सभी पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है कि जो आप लोगों को पेंशन पहले सिर्फ ₹1000 दिया जाता था वह अब 2 जुलाई 2025 से सरकार के द्वारा किया गया बदलाव के तहत ₹7500/- प्रत्येक महीना में प्रदान किए जाएंगे।
इस बदलाव के कारण देश भर में करीबन 78 लाख पेंशनर्स को काफी बड़ा फायदा होगा। साथ ही साथ पहली बार पेंशन में सरकार के द्वारा DA भी जोड़ दिया गया है जो प्रत्येक 6 महीने में महंगाई के हिसाब से बदल जायेगा।
जाने बढ़ोतरी कितना हुआ है?
आप सभी पेंशनर्स को जानकर हैरानी होगा कि सरकार के द्वारा EPS-95 Pension Hike के अंतर्गत किया गया घोषणा के तहत जो बढ़ोतरी हुआ है वह पुराने पेंशन तथा नई पेंशन में जमीन आसमान का फर्क ला चुका है। पहले पेंशनर्स को सिर्फ ₹1000 ही दिए जाते थे लेकिन हुआ बढ़ोतरी के पश्चात 7500 प्रत्येक महीने दिए जाएंगे।
इसका अर्थ हुआ कि 750% बढ़ोतरी हो चुका है। उसके साथ ही इसमें और नए नियम के DA भी जोड़ दिया गया है जो कि आपको अब से DA भी प्रदान किए जाएंगे। आपको बता दे की AICPI के बढ़ोतरी होने के साथ ही साथ है DA अभी बढ़ेगा जिसके कारण कुल पेंशन में काफी अधिक इजाफा देखने को मिलेगा।
स्कीम का लाभ कौन ले सकता है
दोस्तों यहां पर खबर बताना चाहूंगा कि सिर्फ और सिर्फ वह पेंशनर्स लाभ ले सकेंगे जो EPS-95 अंतर्गत आते हैं साथ ही मिनिमम आयु 58 वर्ष पूरा होना चाहिए और मिनिमम 10 साल का सर्विस पूरा भी किया होना चाहिए इस पात्रता को पूरा करने की स्थिति में पेंशन लेने हेतु योगी आप ही माने जाएंगे एवं आप सभी पेंशनर्स का नाम EPFO सिस्टम में रजिस्टर्ड होना अति आवश्यक है तथा नियमित योगदान भी आपका जरूरी है।
एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, पासबुक, सेवा प्रमाण पत्र, नामांकन फॉर्म) EPFO पोर्टल पर अपडेट होना अति आवश्यक है।