Railway Senior Citizen Discount : नमस्कार दोस्तों भारतीय रेलवे देश का जीवन रेखा सभी लोगों के द्वारा माना जाता है, करोड़ो व्यक्ति लोग हर रोज रेल सेवा का लाभ प्राप्त करते हैं. खासकर बुजुर्ग नागरिक के लिए रेल यात्रा काफी ज्यादा सुविधाजनक एवं किफायती विकल्प हमेशा से रहा है.
वरिष्ठ नागरिक को रेल टिकट में महत्वपूर्ण छूट पहले दिया जाता था लेकिन कोविड -19 के बाद स्थिति बदल चुका है. आज के इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानने वाले हैं कि सीनियर सिटीजन रेलवे छूट का हाल क्या अभी के इस वर्तमान समय में है
महामारी से पहले की स्थिति : Railway Senior Citizen Discount
दोस्तों कोरोना महामारी के पहले भारतीय रेलवे यात्री को उदार छूट देता था. योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या इससे अधिक पुरुष यात्री को 40% रियायती रेलवे के द्वारा दिया जाता था. जबकि 58 साल या इससे अधिक की महिला को 50% छूट मिलता था.
जो कि न केवल सम्मान डिब्बा तक यह सुविधा सीमित था बल्कि राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस एवं दुरंतो जैसे उच्च गुणवत्ता वाली ट्रेन में हुई यहां सुविधा उपलब्ध था.
छूट प्राप्त करने की प्रक्रिया
पहले रेलवे काउंटर या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के द्वारा टिकट बुक करते समय कंसेशन विकल्प चयन करना पड़ता था जिसके लिए जन्म प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या कोई अन्य दस्तावेज दिखाना जरूरी था यात्रा के दौरान भी जरूरी दस्तावेज अपने पास रखना जरूरी था.
कोविड के कारण परिवर्तन एवं 2025 में भ्रामक सूचना
कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा एवं आर्थिक कारण से परिवर्तन हो चुका था एवं आपको बता दे की अभी के इस वर्तमान वर्ष 2025 में सोशल मीडिया एवं समाचार के द्वारा खबर तेजी से फैल रहा है,
कि रेलवे के द्वारा फिर से सीनियर सिटीजन छूट शुरू किया गया है यह बुजुर्ग यात्रियों के बीच खुशी का माहौल हो चुका था लेकिन आपको बता दे यह खबर बिल्कुल पूरी तरह से गलत एवं भ्रामक है.
अन्य श्रेणी के लिए छूट
ऊपर के पैराग्राफ से आपको मालूम हुआ कि वरिष्ठ नागरिक को कोई छूट नहीं दी जा रही है जबकि दिव्यांग व्यक्ति तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को रेलवे के द्वारा अभी भी उदार छूट दिया जा रहा है. कैंसर, किडनी रोग, हृदय रोग एवं मानसिक विक्रांत जैसे पीड़ित यात्री को 75% तक रेलवे के द्वारा छूट दिया जा रहा है अभी के इस वर्तमान समय में भी.
वर्तमान टिकट के दरें
इस वर्तमान समय में वरिष्ठ नागरिक को रेलवे टिकट का पूरा राशि भुगतान करना पड़ेगा कोई छूट नहीं मिलेगा, यात्रा करने से पहले वर्तमान किराया की जांच करें ताकि आसानी से भुगतान कर सकें. आपको स्पष्ट बता दे कि वर्ष 2025 में सीनियर सिटीजन को रेलवे के द्वारा कोई छुट्ट नहीं दिया जा रहा है.
इस संबंध में फैलने वाला सभी खबर भ्रामक/ अफवाह है, हालांकि आने वाला भविष्य में हो सकता है कि सीनियर सिटीजन को फिर से छूट मिल सके तब तक आपको धैर्य रखना एवं सत्यापित जानकारी पर भरोसा करना जरूरी है.