बड़ी खबर अब PF का पैसा निकालना मुश्किल होगा : EPFO खाताधारक के लिए अलर्ट

EPFO Latest News : नमस्कार दोस्तों यदि आप भी नौकरी पैसा है और तनख्वाह से हर महीने आप लोगों का यदि PF का पैसा कटता है तो आज का यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. जी हां बिल्कुल सही सुन पा रहे हैं.

आपको बता दे कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तरफ से कुछ नया नियम एवं जरूरी शर्तें सामने निकल कर आ रहा है. जिसका नजर अंदाज करना आप लोगों पर भारी पड़ सकता है.

इसलिए आज का यह खबर को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़कर EPFO Latest News के बारे में पूरी पूरी जानकारी प्राप्त करना होगा ताकि आपको भविष्य में कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े और पीएफ पैसा निकल सकें साथ ही आप सभी संपूर्ण सुविधा का पूरी पूरी लाभ उठा सके.

1. UAN से आधार लिंक जरूरी

सर्वप्रथम तो आप लोगों को बता दे की EPFO से जुड़ी संपूर्ण सेवा का केंद्र यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानि की UAN है लेकिन आप सभी इसको अभी तक आधार कार्ड से लिंक नहीं किए हैं तो बहुत ही बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

यदि आधार लिंक नहीं है तो :-

  • PF खाता आप लोगों का अवैध है या निष्क्रिय मान लिया जाएगा.
  • आप सभी के सैलरी से पीएफ का पैसा कटेगा,
  • लेकिन खाते में जमा नहीं होगा.
  • ऑनलाइन पासबुक ना देख पाएंगे नहीं पीएफ क्लेम कर पाएंगे.

किस प्रकार लिंक करें

  • EPFO के वेबसाइट पर सर्वप्रथम चले जाना होगा. लॉगिन पूरा करके “Manage > KYC” पर क्लिक कर देना होगा.
  • आधार विकल्प का चुनाव करके यह नंबर भरना होगा.
  • एवं Save करना होगा.
  • कुछ मिनट में आपका UAN आधार कार्ड लिंक हो जाएगा.

2. EPFO अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना जरूरी

EPFO अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना केवल और केवल औपचारिकता ही नहीं बल्कि आपके परिवार की सुरक्षा से जुडा भी है. आपके निधन के बाद पीएफ पेंशन या बीमा की राशि आपके परिवार को तभी मिल सकती है जब नॉमिनी में नाम जुड़ा रहेगा.

नॉमिनी में नाम कैसे जोड़े?:-

  • सबसे पहले EPFO पोर्टल पर चले जाना है. “Manage > E-Nomination” पर क्लिक कर देना है. नॉमिनी का नाम संबंध एवं आधार नंबर अच्छी तरह से भरना भरना है एवं ओटीपी सत्यापन करके सबमिट करना है.

3. मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी

EPFO कहां लगभग हर प्रकार का सेवा ओटीपी पर आधारित हो चुका है यदि आपका इपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर नहीं ऐड होगा तो लगभग अधिकतर सेवा का लाभ नहीं उठा सकते हैं,

इसलिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करके मोबाइल नंबर अपडेट करें:-

  • ईपीएफओ में सबसे पहले लॉगिन करना है.
  • “Manage > Contact Details” पर क्लिक कर देना है.
  • नया मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
  • OTP से कंफर्म कर लेना है.

केवाईसी डिटेल अपडेट ना होने पर टैक्स की मार हो सकती है

यदि आप लोग खाते में पैन कार्ड आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी अपडेट नहीं करते हैं यानी की केवाईसी डेट अपडेट नहीं करते हैं तो पीएफ का पैसा अटक सकता है और साथ ही ज्यादा टैक्स आ सकता है एवं क्लेम एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है.

केवाईसी कैसे अपडेट करें:-

  • केवाईसी अपडेट करने के लिए ईपीएफओ के वेबसाइट पर चले जाना है.
  • लॉगिन करके “Manage > KYC” के क्षेत्र में चले जाना है.
  • जरूरी जानकारी को भर देना है.
  • सेव करके वेरिफिकेशन की प्रतीक्षा करना है.

Leave a Comment